भोपाल। सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने गुरुवार को नीमच जिले के जावद विधानसभा क्षेत्र की तहसील सिंगोली में शासकीय अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण कर कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर उपलब्ध स्वास्थ्य तथा उपचार व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मंत्री श्री सखलेचा ने बीएमओ को निर्देश दिए कि क्षेत्र के मरीजों को स्थानीय स्तर पर अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहैया कराई जाए। उन्होंने सिंगोली अस्पताल में आपातकालीन चिकित्सा कक्ष, प्रसूति कक्ष, महिला वार्ड, ऑक्सीजन युक्त कोविड वार्ड का निरीक्षण किया उन्होंने उपचार के लिए भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से चर्चा कर अस्पताल में उपचार की व्यवस्था, दवाइयों का वितरण, भोजन-नाश्ते की व्यवस्था और स्टाफ की उपलब्धता आदि के बारे में भी जानकारी ली
मंत्री श्री सखलेचा ने सिंगोली अस्पताल परिसर में नवनिर्मित 50 बिस्तरों वाले अतिरिक्त डोम का भी अवलोकन किया तथा प्रवेश द्वार तथा परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।