नेपाल पीएम प्रचंड पांचवीं बार करेंगे फ्लोर टेस्ट का सामना, बहुमत का आंकड़ा जुटाना मुश्किल, गिर जाएगी सरकार!
Updated on
12-07-2024 02:17 PM
काठमांडू: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' शुक्रवार को संसद में अविश्वास मत का सामना करेंगे। दहल इससे पहले चार प्रयासों में विश्वास मत हासिल करने में सफल रहे लेकिन माना जा रहा है कि पांचवें अविश्वास प्रस्ताव के पार पाने के लिए उनके पास जरूरी संख्या नहीं है और उनका फ्लोर टेस्ट में हारना तकरीबन तय है। प्रचंड शुक्रवार को विश्वास मत हासिल करने में नाकाम रहते हैं तो उनकी सरकार गिर सकती है। दहल के सबसे बड़े गठबंधन सहयोगी सीपीएन-यूएमएल ने 3 जुलाई को अपना समर्थन वापस ले लिया था। इसके बाद से ही दहल के प्रधानमंत्री पद से हटने की अटकलें शुरू हो गई थीं। 25 दिसंबर, 2022 को पीएम बनने के बाद दहल लगातार अल्पमत सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं और अब तक चार बार विश्वास मत का सामना कर चुके हैं। अभी तक चारों मौकों पर उनको जीत मिली लेकिन पांचवा मौका उनके लिए मुश्किल दिख रहा है।