अमेरिका से डरा पाकिस्तान, एससीओ मीटिंग में शामिल होने के बाद दे रहा सफाई, कजाकिस्तान जाकर फंसे शहबाज?
Updated on
05-07-2024 03:06 PM
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ कजाकिस्तान में एससीओ समिट में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। एससीओ को अमेरिका के खिलाफ देखा जाता है। इसी कारण अब पाकिस्तान को सफाई देनी पड़ गई है। पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि वह किसी भी गुट का हिस्सा नहीं बनेगा। रूसी और चीनी नेताओं ने शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में अधिक 'निष्पक्ष और पारदर्शी' विश्व व्यवस्था का आह्वान किया है। विदेश कार्यालय ने इस धारणा को खारिज कर दिया है कि पाकिस्तान किसी भी ब्लॉक का हिस्सा है।