भोपाल । सरकार के दिशा-निर्देश के बाद भी प्रदेश के 62 विभागों में कार्यरत 48000 स्थाई कर्मियों को पिछले 5 वर्षों से वेतन वृद्धि एवं महंगाई भत्ते का लाभ नहीं मिला है। मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि सरकारी कर्मचारियों के अनुसार ही प्रदेश के स्थाई कर्मियों को वेतन वृद्धि एवं महंगाई भत्ते का लाभ दिया जाए।
मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच स्थाई कर्मी के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने बताया है कि सरकार ने 7 अक्टूबर 2016 को आदेश जारी कर निर्देश दिए थे कि प्रदेश के सरकारी कर्मचारी के समान ही 48,000 स्थाई कर्मियों को भी समय-समय पर वेतन वृद्धि एवं भत्ते का लाभ दिया जाएगा। लेकिन कांग्रेस सरकार आने के बाद स्थाई कर्मियों को वेतन वृद्धि एवं महंगाई भत्ते का लाभ देना बंद कर दिया गया, जो वर्तमान में भी लागू है। यदि सरकार ने शीघ्र ही स्थाई कर्मियों को वेतन वृद्धि एवं महंगाई भत्ते का लाभ नहीं दिया तो मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच सड़क पर आकर आंदोलन करेगा क्योंकि 20-20 साल की सेवा करने के बाद और कर्मचारी मंच के लंबे संघर्ष के बाद वेतन वृद्धि एवं महंगाई भत्ते का लाभ 2016 में मिला था।