मुंबई । गुजरात टाइटंस के स्पिन राशिद खान ने कहा है कि वह विकेट नहीं मिलने को लेकर परेशान नहीं हैं क्योंकि उनकी गेंदबाजी किफायती रही है और वह विरोधी बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में सफल रहे हैं। राशिद ने अभी तक इस 15 वें सत्र में 6.84 की औसत से 11 मैचों में 11 विकेट लिए हैं।
इस स्टार स्पिनर ने कहा, ‘टी20 में गेंदबाजी में विकेट लेना हमेशा ही विशेष होता है पर मेरी सोच अलग है क्योंकि मेरा लक्ष्य हमेशा इकॉनामी पर रहा है। यही वजह है कि मैं बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में सफल रहा हूं।' उन्होंने कहा, ‘हालांकि दूसरे सत्रों की तुलना में इस साल मुझे कम विकेट मिले हैं। कुछ मैचों में मैं अपेक्षा के अनुरूप गेंदबाजी नहीं कर सका लेकिन टी20 क्रिकेट ऐसा ही है। यहां सीखने के लिए बहुत कुछ है।'