कनाडा के कॉलेजों पर आया सबसे बड़ा संकट, भारतीय छात्रों में कमी के चलते पाई-पाई को मोहताज, ट्रूडो की चालबाजी पड़ी भारी
Updated on
30-07-2024 01:43 PM
ओटावा: कनाडा में स्टूटेंड कैप के चलते अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या में भारी गिरावट देखी जा रही है। इसके चलते कनाडा के कॉलेज और विश्वविद्यालय भारी बजट कटौती का सामना कर रहे हैं। लैंगारा कॉलेज के अध्यक्ष पाउला बर्न्स ने पिछले साल की तुलना में अंतरराष्ट्रीय आवेदनों में 79 प्रतिशत की कमी की जानकारी दी है। वैंकूवर सन की रिपोर्ट के मुताबिक, कॉलेज की फैकल्टी एसोसिएशन के सदस्यों ने इस स्थिति को संकट करार दिया है। इसे छात्रों के नामांकन में आई 'अचानक और भारी गिरावट' बताया गया है, जो सभी को प्रभावित करेगी। अंतरराष्ट्रीय छात्रों में तेजी से आ रही कमी वेतन, लाभ और नौकरियों पर प्रभाव डालेगी।