दुनिया की सबसे छोटी ट्रेन की सवारी, बस 1 मिनट में पूरी होती है यात्रा, जानें कहां से कहां तक चलती है
Updated on
30-07-2024 01:40 PM
न्यूयॉर्क: दुनिया की सबसे छोटी ट्रेन लाइन का नाम एंजल्स फ्लाइट रेलवे है। यह कैलिफोर्निया के डाउनटाउन लॉस एंजिल्स में मात्र 90 मीटर या दो शहर ब्लॉक तक फैली हुई है। डेली एक्सप्रेस के अनुसार, यह एक नैरो गेज फ्यूनिकुलर रेलवे के रूप में संचालित होती है और एक खड़ी ढलान के साथ एक मिनट से भी कम समय में अपनी यात्रा पूरी करती है। ओलिवेट और सिनाई नामक सिर्फ दो कोच वाली ट्रेन रेल यात्रियों को एक छोर से दूसरी छोर की ओर लेकर जाती हैं। सबसे छोटी ट्रेन यात्रा होने के बावजूद यह शहर का अविश्वसनीय दृश्य प्रस्तुत करती है।लॉस एंजिल्स में है दुनिया की सबसे छोटी रेल लाइन
फ़्यूनिकुलर लॉस एंजिल्स में दो अलग-अलग साइटों से आपरेट होती है। हालांकि, यह रेलवे सिर्फ दो कोच वाली दो ट्रेनों का ही इसस्तेमाल करती है। इसके कर्मचारियों की संख्या भी काफी कम है। लॉस एंजिल्स के थर्ड स्ट्रीट टनल के साथ हिल स्ट्रीट और ओलिव स्ट्रीट को जोड़ने वाला मूल स्थान 1901 से 1969 तक संचालित था। हालांकि, जब इस साइट का पुनर्विकास किया गया, तब रेलवे का अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा।