जंग के मैदान में समाधान नहीं... पीएम मोदी का रूस की धरती से पुतिन को संदेश, यूक्रेन में लड़ रहे भारतीय लौटेंगे घर
Updated on
09-07-2024 01:42 PM
मॉस्को: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर मॉस्को पहुंचे तो रूस ने उनके स्वागत में रेड कार्पेट बिछा दिया। पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति मंगलवार को द्विपक्षीय सम्मेलन में करेंगे। इसके पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सरकारी आवास नोवो-ओगारियोवा पर पीएम मोदी से निजी मुलाकात की। शिखर सम्मेलन से पहले हुई यह निजी बैठक दोनों नेताओं के लिए अपने देशों के दीर्घकालिक संबंधों की पुष्टि करने का अवसर थी। इस बीच एक और अच्छी खबर आई है कि रूस ने यूक्रेन में लड़ रहे सभी भारतीयों को छोड़ने और उनकी वापसी का इंतजाम करने का फैसला किया है।