पाकिस्तान में वायरल हुई अरबपति मुकेश अंबानी की यह तस्वीर, जानें कौन है ये पाकिस्तानी महिला, विवादों से भी नाता
Updated on
26-07-2024 01:22 PM
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में भारतीय अरबपति और रिलायंस इंड्रस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार की एक तस्वीर अब सोशल मीडिया में वायरल हो गई है। इस तस्वीर में पाकिस्तान की एक महिला नेता साथ नजर आ रही हैं। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इस महिला नेता का नाम शर्मिला फारुकी है और वह बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की नेता हैं। इस तस्वीर में शर्मिला के साथ उनके पति हसन शेख तथा बच्चे भी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि यह तस्वीर फ्रांस की राजधानी पेरिस के डिज्नीलैंड की है। यह तस्वीर अब सोशल मीडिया में जमकर शेयर की जा रही है।शर्मिला फारुकी ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसका कैप्शन लिखा 'मुकेश अंबानी के साथ'। इस तस्वीर में मुकेश अंबानी अपनी पोती के साथ नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी और पाकिस्तानी महिला नेता की मुलाकात संयोगवश डिज्नीलैंड में घुमते हुए हो गई। दोनों ही लोग बच्चों के साथ वहां घूमने पहुंचे थे। अनंत अंबानी की शादी के बाद मुकेश अंबानी इन दिनों पेरिस में हैं। मुकेश अंबानी के साथ उनकी पत्नी नीता और बेटी इशा अंबानी भी फ्रांस पहुंची हैं। वे पेरिस ओलंपिक के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं।