भोपाल । प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में टाइगर सफारी बनेगी, जिसका आनंद अगले साल के अंत तक पर्यटक उठा सकेंगे।प्रदेश का वन विभाग फिलहाल राशि के इंतजाम में जुटा है। संभावना जताई जा रही है कि अगले साल की पहली तिमाही में सफारी का काम शुरू हो जाएगा। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) और राष्ट्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) ने सफारी तैयार करने की अनुमति दे दी है।उधर कान्हा टाइगर रिजर्व और पचमढ़ी अभयारण्य में भी टाइगर सफारी बनाने का प्रस्ताव है, जो एनटीसीए और सीजेडए की मंजूरी के लिए दिल्ली भेजा गया है।प्रदेश के कान्हा, बांधवगढ़, पेंच और पन्ना पार्क देश ही नहीं, दुनिया के कई देशों में अपनी पहचान बना चुके हैं।
यही कारण है कि पर्यटक इन पार्कों में आना पसंद करते हैं, पर पार्कों में सीमित संख्या में ही प्रवेश दिया जाता है। ऐसे में कई पर्यटकों को निराश होना पड़ता है।इस समस्या का हल टाइगर सफारी के रूप में निकाला जा रहा है। फिर जिन पर्यटकों को पार्क में प्रवेश नहीं मिल पाएगा, उन्हें सफारी की सैर करा दी जाएगी। जिसमें बाघ दिखाई देने की गारंटी रहेगी। सफारी पार्क के बफर क्षेत्र में 50 हेक्टेयर में तैयार होगी। इस क्षेत्र को चैनलिंग जाली से घेरा जाएगा और उसमें तीन से चार बाघ छोड़े जाएंगे। उनके खाने के लिए कुछ चीतल, हिरण, सांभर, नीलगाय, चिंकारा आदि वन्यजीव भी होंगे। इसमें पर्यटकों को चारों ओर से जाली से बंद गाड़ी में सवार कर सैर कराई जाएगी।
सफारी के निर्माण पर करीब 20 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह राशि पार्क की विकास निधि (पर्यटकों से लिए गए शुल्क) और सीएसआर (कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी फंड) से इकठ्ठी की जाएगी। सीएसआर फंड के लिए विभाग के आला अधिकारी कोल इंडिया लिमिटेड से संपर्क में हैं। उम्मीद की जा रही है कि वहां से करीब पांच करोड़ रुपये मिल जाएंगे और विकास निधि से दो से ढाई करोड़ रुपये। शेष राशि अन्य स्रोतों से जुटाई जाएगी। इस बारे में मप्र मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक आलोक कुमार का कहना है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में टाइगर सफारी की अनुमति मिल गई है। फरवरी-मार्च 2022 तक निर्माण शुरू हो जाएगा। साल के अंत तक सफारी का भ्रमण भी शुरू करने का लक्ष्य है।