भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति एवं दिव्यांग जनों के लिए इस बार पोस्टल बैलट के माध्यम से घर बैठे मतदान की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
रैगांव विधानसभा उप निर्वाचन में क्षेत्र के ऐसे 914 मतदाताओं में घर बैठे पोस्टल मतदान की सुविधा चाही थी। जिनमें 2 दिनों में 14 मतदान दलों द्वारा घर-घर जाकर 412 ऐसे मतदाताओं का पोस्टल मतदान कराया जा चुका है।
पोस्टल मतदान के प्रभारी नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सुरेश जादव ने बताया कि क्षेत्र के ऐसे कुल 914 मतदाताओं का पोस्टल मतदान कराने 14 मतदान दल गठित कर 21 से 25 अक्टूबर के बीच पोस्टल मतदान संपन्न कराने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।