जबलपुर की हिरन नदी में 11 और 12 साल के दो बच्चे डूबे, बचाने की कोशिश भी की पर नहीं बच पाई जान
Updated on
14-11-2024 11:56 AM
जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से एक बेहद ही दुखद दुर्घटना हुई। इस घटना में 11 और 12 साल के दो बच्चे नदी में नहाते समय डूब गए। दोनों कक्षा 7 के छात्र थे। नाबालिगों को बचाने की कोशिश की गई पर उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
मामला पाटन थाना अंतर्गत आने वाली हिरन नदी का बताया जा रहा है। मृतकों की पहचान कार्तिक पटेल और उदय बर्मन के रूप में हुई है। दोनों बच्चे पाटन के गुरु मोहल्ला के निवासी हैं।
घाट पर नहाने गए थे बच्चे
पुलिस के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे जग्गू राठौर, 12, सुजीत रायकवार, 12, तन्नू बर्मन, 15, कार्तिक पटेल, 11, और उदय बर्मन, सभी गुरु मोहल्ला, पाटन के निवासी हिरन नदी के छीपा घाट पर नहाने गए थे। पानी में खेलते समय कार्तिक पटेल और उदय गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।
बचाने की कोशिश हुई असफल
स्थानीय लोगों ने बच्चों को डूबते देखा और उन्हें बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। उन्होंने बताया कि दो बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला गया और सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बच्चों को प्राथमिक उपचार के लिए पाटन के सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
परिवार में मातम का माहौल
घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल है। दोनों बच्चों के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं लोग बच्चों से नदी या घाट पर जाते समय सावधानी रखने की हिदायत दे रहे हैं।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज रात (20 नवंबर) होटल अशोका लेक व्यू में अपनी कैबिनेट के साथियों और विधायकों के साथ बॉलीवुड फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखी।…
यदि सब ठीक रहा और अगले साल मार्च-अप्रैल तक मंजूरी मिल गई तो सिंहस्थ (2028) से पहले इंदौर और उज्जैन के बीच मेट्रो दौड़ने लगेगी। फिलहाल डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR)…
भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस का नया मुखिया इसी माह नियुक्त किया जाना है। इसको लेकर गुरुवार को दिल्ली में यूपीएससी मुख्यालय में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। बैठक में तीन नामों…
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक गुरुवार से भोपाल में पार्टी मुख्यालय में प्रारंभ होगी। राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक से इसकी शुरुआत होगी और फिर…
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म अतीत के काले सच को सामने लाई है। यह 59 कारसेवकों को सच्ची श्रद्धांजलि है। काल के…
भोपाल : भोपाल का दक्षिण भारत के साथ हवाई कनेक्शन जल्द ही पहले से मजबूत हो जाएगा। एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भोपाल से हैदराबाद एवं बेंगलुरु…
भोपाल। संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) के चिकित्सक प्रवीण ठाकुर के कहने पर शराब नहीं लाना उनके वाहन चालक के लिए मंहगा साबित हुआ। डॉक्टर ने परदा लगाने के पाइप से चालक…