नई दिल्ली । विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि उम्मीद है कि अगले कुछ घंटों में खारकीव और पिसोचिन से अपने सभी नागरिकों को निकाल लिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि हमारा मुख्य जोर अब सूमी से भारतीय छात्रों को निकालने पर है। हमलोग उनकी निकासी के लिए कई विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।
प्रवक्ता ने कहा लगभग सभी भारतीय अब खारकीव शहर छोड़ चुके हैं। यह एक बहुत ही सकारात्मक प्रगति है। बागची ने कहा कि निकासी अभियान ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत 63 उड़ानों ने 13,300 से अधिक भारतीयों को वापस लाया है।
इन 63 उड़ानों में से 15 उड़ानें पिछले 24 घंटों में लगभग 2,900 नागरिकों को वापस लेकर आईं। प्रवक्ता ने कहा कि भारतीयों को वापस लाने के लिए अगले 24 घंटों में 13 उड़ानें संचालित होने वाली हैं। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद स्थापित विदेश मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष को शनिवार दोपहर तक 12,214 कॉल और लगभग 9,000 ईमेल मिले हैं।