अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन नेतन्याहू से मिले:तीन घंटे चली मुलाकात, ब्लिंकन बोले- ये युद्ध विराम का आखिरी मौका

Updated on 20-08-2024 03:44 PM

इजराइल और हमास की जंग के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मिले। दोनों के बीच यरुशलम में लंबी बातचीत हुई। इजराइली पीएम के ऑफिस ने सोशल मीडिया पर कहा, “तीन घंटे की बैठक सकारात्मक रही। प्रधानमंत्री ने हमारे बंधकों की रिहाई के लिए अमेरिकी प्रस्ताव पर जोर दिया है। मीटिंग में इजराइल की सुरक्षा और आवश्यकताओं को ध्यान में रखा गया।”

इससे पहले, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि गाजा जंग रोकने और बंधकों को वापस घर लाने का ये आखिरी मौका है। ब्लिंकन रविवार को इजराइल दौरे पर पहुंचे हैं। उन्होंने इजराइली राष्ट्रपति इसाक हेर्जोग से भी मुलाकात की।

न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक 7 अक्टूबर को जंग शुरू होने के बाद से ब्लिंकन अब तक 9 बार मिडिल ईस्ट का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उन्हें गाजा जंग को पूरी तरह से खत्म करने के लिए भेजा है।

ब्लिंकन ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि काम को पूरा कर लिया जाए। हर कोई 'हां' कहे और 'ना' कहने के लिए कोई बहाना न ढूंढे। अब कोई भी ऐसा कदम न उठाए जिससे बातचीत की प्रक्रिया पटरी से उतर जाए। कोई तनाव न हो, कोई उकसावे की कार्रवाई न करे, इसका हम ध्यान रखेंगे।

हमास ने सीजफायर डील में हिस्सा नहीं लिया
इससे पहले 15 और 16 अगस्त को इजराइल, अमेरिका, कतर और मिस्र के प्रतिनिधियों के बीच सीजफायर को लेकर दोहा में बातचीत हुई थी। इस बातचीत में हमास ने हिस्सा नहीं लिया था। बातचीत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि हम सीजफायर डील के बेहद नजदीक हैं। हालांकि हमास ने सीजफायर डील में नई शर्तों को शामिल करने पर विरोध जताया है।

वहीं सीजफायर डील के दूसरे चरण की बातचीत इस हफ्ते मिस्र में होनी है। इस बातचीत के लिए इजराइली प्रतिनिधिमंडल रविवार शाम मिस्र के लिए रवाना हो गया।

बातचीत के बीच इजराइली हमले जारी
सीजफायर को लेकर चल रही तमाम कोशिशों के बीच गाजा में इजराइल की तरफ से की जाने वाली कार्रवाई में कोई कमी नहीं आई है।

रविवार (18 अगस्त) को गाजा में इजराइली हमलों में 25 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला और उसके 6 बच्चे भी शामिल हैं। महिला के सबसे छोटे बच्चे की उम्र सिर्फ 10 महीने थी।

दूसरी तरफ इजराइल लेबनान में भी हमले कर रहा है। रविवार को दक्षिणी लेबनान में इजराइल की तरफ से की गई स्ट्राइक में 10 लोगों की मौत हो गई। इस हमले में 5 अन्य लोग भी घायल हुए हैं। मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल हैं।

हमले में मारे गए सभी लोग सीरियाई नागरिक थे। वहीं हिजबुल्लाह की तरफ से किए गए रॉकेट हमले में 2 इजराइली सैनिक घायल हुए हैं।

हानियेह की मौत के बाद इजराइल और ईरान के बीच तनाव
पिछले महीने 31 जुलाई को हमास चीफ हानियेह की ईरान में मौत के बाद से इजराइल और ईरान में तनाव बढ़ा हुआ है। हानियेह ईरानी राष्ट्रपति मसूद पजशकियान के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए तेहरान गया हुआ था।

ईरान ने हानियेह की मौत के पीछ इजराइल का हाथ बताया था। इसके बाद ईरान के सुप्रीम लीडर खामनेई ने इजराइल से हानियेह की मौत का बदला लेने की बात कही थी।

दूसरी तरफ अमेरिका ने इजराइल की रक्षा के लिए मिडिल-ईस्ट में युद्धपोत, एयरक्राफ्ट कैरियर और पनडुब्बियों को तैनात कर दिया है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 20 September 2024
हरारे: अफ्रीकी देश जिम्बाब्वे में अधिकारियों ने अपने भूखे लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए हाथियों को काटने का फैसला लिया है। वन्य अफसरों ने 200 हाथियों को काटकर उनका…
 20 September 2024
कोलंबो: श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे का कहना है कि दक्षिण एशिया और हिंद प्रशांत क्षेत्र कठिन समय से गुजर रहा है। चीन को लेकर उन्होंने कहा कि श्रीलंका-चीन के संबंध…
 20 September 2024
बीजिंग: न्यूक्लियर फ्यूजन एक ऐसी प्रक्रिया है, जिससे सूर्य को शक्ति मिलती है। लंबे समय से 'नकली सूर्य' को क्लीन एनर्जी के लिए एक विकल्प के रूप में देखा जाता रहा…
 20 September 2024
रियाद: सऊदी अरब में तीन विमानों ने सड़क के रास्ते से करीब एक हजार किमी का सफर किया है। ट्रकों पर लदे ये विमान जब शहरों के बीच से गुजरे…
 19 September 2024
रियाद: सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने एक बार फिर फिलिस्तीन की आजादी की बात कही है। सऊदी प्रिंस ने कहा कि स्वतंत्र फिलिस्तीनी देश के बिना सऊदी अरब इजरायल…
 19 September 2024
तेल अवीव: लेबनान पेजर हमले से ठीक से उबरा भी नहीं था कि एक बार फिर धमाकों की नई लहर देखी गई है। बुधवार को लेबनान में वॉकी-टॉकी में धमाका देखा…
 19 September 2024
वॉशिंगटन: भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स का आज 59वां जन्मदिन है। सुनीता 19 सितंबर, 1965 को अमेरिका के ओहियो पैदा हुई थीं। उनका सफर एनापोलिस, मैरीलैंड में अमेरिकी नौसेना…
 19 September 2024
लेबनान। लेबनान में मंगलवार को हुए सीरियल पेजर ब्लास्ट के बाद अब आज बुधवार को लेबनान में फिर से ब्लास्ट की खबर है। यह धमाका वॉकी-टॉकी डिवाइस में किया गया है।…
 19 September 2024
नई दिल्ली/इस्लामाबाद । भारत और पाकिस्तान के बीच 64 साल पहले सिंधु जल संधि हुई थी। संधि के कारण भारत को अपनी जरूरतें दरकिनार कर पाकिस्तान के लिए हिमालय की नदियों…
Advt.