पेरिस ओलिंपिक के ठीक पहले फ्रांस में रेल नेटवर्क को क्यों बनाया गया निशाना, प्रधानमंत्री ने क्या कहा?
Updated on
27-07-2024 12:42 PM
पेरिस: फ्रांस के प्रधानमंत्री गेब्रियल अट्टल ने कहा कि ओलिंपिक की पूर्व संध्या पर तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाओं ने देश के मुख्य हिस्सों में फैले हाई स्पीड रेल नेटवर्क को बुरी तरह प्रभावित किया है और इसका मकसद सिर्फ और सिर्फ हाई स्पीड ट्रेन नेटवर्क को बाधित करना था।उन्होंने कहा कि ओलिंपिक के उद्घघाटन समारोह से महज कुछ घंटों पहले पेरिस की ओर जाने वाले उत्तर, पूर्व और पश्चिम के मुख्य मार्गों को चरणबद्ध तरीके से निशाना बनाया गया। अट्टल ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इन घटनाओं के गंभीर परिणाम होंगे क्योंकि 'हजारों' लोग ओलिंपिक या छुट्टियों के लिए पेरिस जाने की कोशिश करते समय बीच रास्ते में ही फंस जाएंगे।फ्रांस का हाई स्पीड रेल नेटवर्क ठप
फ्रांस में शुक्रवार को आगजनी सहित व्यापक 'आपराधिक' घटनाओं के कारण हाई-स्पीड रेल नेटवर्क ठप हो गया और ओलिंपिक के उद्घाटन समारोह से कुछ ही घंटे पहले फ्रांस व यूरोप के बाकी हिस्सों से पेरिस की यात्रा बाधित हुई। फ्रांसीसी अधिकारियों ने हमलों को 'आपराधिक कृत्य' करार देते हुए घटना की निंदा की। वहीं पेरिस में अभियोजकों ने मामले की जांच शुरू कर दी और कहा कि इन अपराधों के लिए दोषियों को 15 से 20 वर्ष की सजा हो सकती है।