चीन के कर्ज से पार पाएगा पाकिस्तान या होगा श्रीलंका जैसा हाल? एक्सपर्ट ने बताया हर दिन क्यों बढ़ रहा संकट
Updated on
19-07-2024 02:13 PM
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की अर्थव्यव्सथा बीते कुछ समय में काफी खराब हालात में चली गई है। नए कर्ज के लिए उसकी निगाह चीन और यूएई की तरफ है तो आईएमएफ से भी राहत की उम्मीद है। अगर पाकिस्तान को विदेश से मदद नहीं मिलती है तो देश के सामने दिवालिया होने तक का संकट है। पाकिस्तान ने चीन से कई प्रोजेक्ट के लिए कर्ज लिए हैं लेकिन ये उसके लिए मुश्किल का सबब बन रहा है। पाकिस्तान ने हाल ही में चीन से कर्ज पर रियायत भी मांगी है लेकिन बात बनती नहीं दिखी है। पाकिस्तान के राजनीतिक टिप्पणीकार कमर चीमा ने पाकिस्तान के जानेमाने बिजनेसमैन और आर्थिक विशेषज्ञ राजा आमिर इकबाल से इस पर बात की है। चीनी कर्ज के हवाले से राजा ने कहा कि पाकिस्तान में जो आईपीपी चीन की ओर से लगीं हैं, उनमें चीन को डॉलर में वापसी की गारंटी दी गई है। इसे अब पाकिस्तान मैनेज नहीं कर पा रहा है। ऐसे में अब पाक सरकार को चीन से बातचीत की जरूरत है। इसमें कई दूसरे स्टेकहोल्डर भी हैं, इन सबसे भी बातचीत होनी चाहिए।