आपके अच्छे रिश्ते, पुतिन को राजी कीजिए... पीएम मोदी के रूस दौरे के बाद अमेरिका ने भारत से कर दी बड़ी मांग
Updated on
16-07-2024 02:19 PM
वॉशिंगटन: रूस के साथ भारत के पुराने संबंधों का जिक्र करते हुए अमेरिका ने नई दिल्ली से आग्रह किया है कि वह अपने रिश्ते का इस्तेमाल कर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन के खिलाफ युद्ध को समाप्त करने की अपील करे। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने सोमवार को कहा कि भारत के रूस के साथ बहुत पुराने संबंध हैं। मुझे लगता है कि यह बात सभी को पता है। हमने भारत को प्रोत्साहित किया है कि वह रूस के साथ इन पुराने संबंधों और बेहतर स्थिति का इस्तेमाल करे। वह राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से युद्ध को समाप्त करने, स्थायी शांति हासिल करने, संयुक्त राष्ट्र चार्टर, यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता एवं संप्रभुता का सम्मान करने का आग्रह करे।