नई दिल्ली । आयकर विभाग के बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए शुक्रवार तक 42029919 आयकर रिटर्न दाखिल किए गए। विभाग ने बताया कि सिर्फ शुक्रवार को ही 1096557 रिटर्न दाखिल किए गए। उसने कहा कि 23 दिसंबर तक 23303193 आईटीआर 1, 3641851 आईटीआर 2, 4269173 आईटीआर 3, 10166244 आईटीआर 4, 431252 आईटीआर 5, 183572 आईटीआर 6 और 34661 आईटीआर 7 दाखित हुए हैं।
गौरतलब है कि इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित है और इसके आगे बढ़ने की कोई भी उम्मीद नहीं है। जुर्माना से बचने के लिए आपको इस तय तिथि तक अपना रिटर्न दाखिल करना है।
गौरतलब है कि 31 दिसंबर 2021-22 एसेसमेंट ईयर के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख है इसके बाद रिटर्न दाखिल करने पर जुर्माना भरना पड़ेगा। आयकर विभाग ने भी ट्वीट कर लोगों से अपील भी की है कि वे जल्द से जल्द आयकर रिटर्न भर लें।