लेकिन अब इसमें पिछले दो दिनों से तेजी जारी है। इन दो दिनों में इसका शेयर अभी तक 26 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है। ऐसे में इसके निवेशकों को भी राहत मिली होगी कि उन्हें अब इसमें कुछ फायदा दिखाई देने लगा है।
इसी को लेकर हाल ही में स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई पोस्ट की थीं। इसमें कंपनी की खराब सर्विस को लेकर कई फोटो और वीडियो पोस्ट किए गए थे। इसे लेकर इनकी भाविश अग्रवाल से कुछ बहस भी हुई थी। इसके चलते ओला के शेयर में काफी गिरावट आ गई थी।
एक्सपर्ट ने क्या दी रेटिंग?
सिटी ने ओला इलेक्ट्रिक के शेयर को 'बाय' रेटिंग दी है यानी इसे खरीद सकते हैं। सिटी ने अपनी रिपोर्ट में ओला पर सकारात्मक रुख दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी इस कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर के मार्केट में बड़ी हिस्सेदारी है। कंपनी जल्द ही इलेक्ट्रिक बाइक भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। ऐसे में इसके शेयरों में आने वाले समय में और तेजी देखने को मिल सकती है।विवादों से रहा है नाता
ओला के स्कूटरों को लेकर हाल ही में काफी विवाद रहे हैं। सबसे ज्यादा विवाद खराब सर्विस पर है। ऐसी कई रिपोर्ट आई हैं जिनमें कहा गया है कि स्कूटर में कमी आने के बाद सर्विस सेंटर पर इसे सही करवाने में कई महीने लग गए।इसी को लेकर हाल ही में स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई पोस्ट की थीं। इसमें कंपनी की खराब सर्विस को लेकर कई फोटो और वीडियो पोस्ट किए गए थे। इसे लेकर इनकी भाविश अग्रवाल से कुछ बहस भी हुई थी। इसके चलते ओला के शेयर में काफी गिरावट आ गई थी।