महाराष्ट्र के हाथ से फिसली मेगा ऑयल रिफाइनरी! केंद्र की इन दो राज्यों पर नजर, जानें क्या है सरकार का प्लान
Updated on
27-11-2024 05:07 PM
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के हाथ से बड़ी तेल रिफाइनरी लगभग फिसल गई है। यह रिफाइनरी रत्नागिरी में लगाई जानी थी। अब सरकार ने इसे यहां लगाने ने लगभग मना कर दिया है। सरकार की नजर गुजरात और आंध्र प्रदेश पर है। सरकार यहां दो रिफाइनरी लगाने के लिए सऊदी अधिकारियों से बातचीत कर रही है। इनमें से प्रत्येक की सालाना क्षमता 10 से 15 मिलियन टन होगी। साथ ही पेट्रोकेमिकल सुविधाएं भी होंगी।टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक गुजरात में रिफाइनरी के लिए सऊदी अरामको (Saudi Aramco) के साथ साझेदारी करने के लिए ONGC को प्रस्तावित किया गया है। वहीं आंध्र में नियोजित एक रिफाइनरी के लिए BPCL को शामिल किया जाएगा। इन रिफाइनरियों को सऊदी से कच्चा तेल मिलेगा। बता दें कि भारत ने पिछले कुछ वर्षों में खड़ी देशों से तेल की हिस्सेदारी कम की है।भारत में 100 बिलियन डॉलर निवेश करेगा सऊदी
सऊदी के साथ यह बातचीत अभी शुरुआती चरण में है। अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात सऊदी के अधिकारियों से होगी। बता दें कि सऊदी अरब ने भारत में 100 बिलियन डॉलर निवेश करने की बात कही है। ऐसे में माना जा रहा है कि सऊदी पहले अपने वादे को पूरा करे। रिफाइनरी का विचार पहली बार आंध्र प्रदेश के विभाजन के दौरान सामने आया था।