नई दिल्ली । नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अगले वर्ष 27 मार्च से एयर इंडिया एक्सप्रेस इंदौर-शारजहां मार्ग पर उड़ानों का परिचालन शुरू करेगी। पिछली आठ अक्टूबर को केंद्र ने घोषणा की थी कि टाटा सन्स की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड ने एयर इंडिया और इसकी अनुषंगी एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिग्रहण की बोली जीत ली है।
ऐसा माना जा रहा है कि 2022 की पहली छमाही में एयर इंडिया पूरी तरह से टैलेस को सौंप दी जाएगी। सिंधिया ने ट्वीट किया कि मध्य प्रदेश को विश्व से जोड़ने के सपने को पूरा करने की दिशा में हमने आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि इंदौर-शारजहां के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई उड़ान 27 मार्च 2022 से शुरू होगी।