भोपाल। प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस विभिन्न मुद्दों को लेकर लगातार सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है। नर्सिंग कॉलेज घोटाले का मुद्दा ठंडा पड़ने के बाद अब कांग्रेस दीगर मुद्दों को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश में जुटी है। इसी सिलसिले में अब कांग्रेस ने दलित और आदिवासी समाज अन्याय, भेदभाव और शोषण का आरोप कांग्रेस ने लगाया है। कांग्रेस इसके विरुद्ध मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी। इस प्रदर्शन में पार्टी के दलित-आदिवासी विभाग के प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी भाग लेंगे।संगठन के उपाध्यक्ष मुकेश बंसल ने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार में अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। कार्रवाई के नाम पर दिखावा किया जा रहा है। न तो रोजगार की व्यवस्था हो रही है और न ही सुरक्षा के लिए कोई कदम उठाए जा रहे हैं।इसके विरोध में मंगलवार को भोपाल में प्रदर्शन किया जाएगा। सभी कार्यकर्ता भोपाल के रोशनपुरा चौराहे स्थित जवाहर भवन के पास एकत्र होंगे और फिर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने निकलेंगे।