सात किलोवाट का कनेक्शन दे रही कंपनी
खेजड़ा बरामद स्थित कॉलोनियों में निवास कर रहे लोगों के पास अस्थायी बिजली कनेक्शन हैं। इनको स्थायी करने की कार्रवाई करते हुए कंपनी सात किलोवाट तक का कनेक्शन दे रही है, जिसके बदले में 70 हजार से सवा लाख रुपये जमा करवाए जा रहे हैं।
प्रतिभा सिटी में रहने वाले मुकेश साहू ने बताया कि उन्होंने कनेक्शन के लिए आवेदन किया था, जिसके बदले में उनसे एक लाख 24 हजार रुपये जमा करने के लिए कहा गया है। कंपनी की टीम मंगलवार को कनेक्शन काटने की कार्रवाई करने पहुंची थी। इससे रहवासी नाराज हो गए और महिला के साथ बच्चों भी सड़क पर उतर आए।
करीब चार घंटे तक हंगामा किया, जिससे जाम की स्थिति निर्मित हो गई। इस विरोध के चलते टीम को वापस लौटना पड़ा। वहीं, कंपनी ने लोगों को कुछ दिन की मोहलत दी है। नाराज रहवासी क्षेत्रीय विधायक व मंत्री कृष्णा गौर से मिले और कहा कि वह नियमानुसार राशि जमा करेंगे।