भोपाल : एम्स भोपाल का पैथोलॉजी एवं लैब मेडिसिन विभाग 8 अप्रैल को सरदार वल्लभ भाई पटेल भवन में सुबह 9.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक NABL पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है । यह कार्यक्रम पैथोलॉजी और लैब मेडिसिन विभाग द्वारा परीक्षण और अंशांकन प्रयोगशालाओं के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएल), भारतीय गुणवत्ता परिषद के एक घटक बोर्ड के सहयोग से आयोजित किया जाता है । यह प्रयोगशाला नैदानिक परीक्षणों में शामिल चिकित्सा पेशेवरों, प्रयोगशाला तकनीकी कर्मचारियों को आईएसओ 15189 मानकों के बारे में संवेदनशील बनाता है । पंकज जौहरी, एनएबीएल निदेशक, सुश्री गायत्री, संयुक्त निदेशक एनएबीएल और डॉ. मिताली गुप्ता, सहायक निदेशक एनएबीएल प्रमुख वक्ता होंगे । इस कार्यशाला से अधिक से अधिक प्रयोगशालाओं को प्रक्रिया की जानकारी होने के बाद मान्यता मिल सकेगी, जिससे मरीजों को अधिक से अधिक लाभ होने वाला है । आवेदन प्रक्रिया, आईएसओ 15189: 2022 मानकों, प्रवेश स्तर की एनएबीएल मान्यता और मान्यता के लाभों के बारे में जानकारी प्राप्त करना फायदेमंद होगा ।