नई दिल्ली । प्रमुख कृषि रसायन फर्म धानुका एग्रीटेक ने कहा कि कंपनी ने उत्तराखंड स्थित गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जीबीपीयूएटी) के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह एमओयू फसल सुरक्षा रसायनों पर संयुक्त रूप से शोध करने के लिए किया गया।
विश्वविद्यालय की ओर से प्रयोग केंद्र के निदेशक अजीत सिंह नैन और धानुका एग्रीटेक की ओर से उपाध्यक्ष (आरएंडडी) अजीत सिंह तोमर ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। धानुका एग्रीटेक समूह के चेयरमैन आर जी अग्रवाल ने कहा कि एमओयू के तहत धानुका एग्रीटेक कार्यक्रम को प्रायोजित कर परास्नातक छात्रों को छात्रवृत्ति देगी।