भोपाल : राजधानी भोपाल में गुरुवार को होटल सयाजी में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. एके द्विवेदी को सम्मानित किया गया। डॉ. द्विवेदी को यह सम्मान होम्योपैथी चिकित्सा द्वारा अप्लास्टिक एनीमिया और सिकल सेल एनीमिया को लेकर मध्यप्रदेश सहित संपूर्ण देश में किए जा रहे सबसे बेहतर कार्यों के लिए मध्यप्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला द्वारा दिया गया। उल्लेखनीय है कि डॉ. द्विवेदी वैज्ञानिक सलाहाकर बोर्ड, सीसीआरएच, आयुष मंत्रालय (भारत सरकार) एवं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में कार्यपरिषद के सदस्य हैं। आप 25 वर्ष से अधिक समय से होम्योपैथिक चिकित्सक के रूप में मरीज़ों की सेवा करते हुए पिछले कई सालों से इंदौर में एनीमिया (रक्ताल्पता) जिनमें अप्लास्टिक एनीमिया और सिकल सेल एनीमिया के रोगियों को होम्योपैथिक चिकित्सा से उपचार करते हुए काफी राहत पहुंचा रहे हैं। इसके अलावा एनीमिया (रक्ताल्पता) बीमारी के प्रति जन जागरूकता वाले कार्यक्रम समय समय पर आयोजित करते हैं। जिसके माध्यम से एनीमिया, अप्लास्टिक एनीमिया, सिकल सेल, थैलेसीमिया, विटामिन डेफिशिएन्सी तथा आयरन डेफिशिएन्सी जैसी रक्तजनित बीमारियों के लक्षण, जांच, खान-पान, बचाव एवं इलाज संबंधित जानकारी इंदौर शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण कर आमजन को दी जाती है। केंद्र सरकार ने 2047 तक भारत को सिकल सेल एनीमिया मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है जिसमें सहयोग करने के उद्देश्य से डॉ. द्विवेदी भी स्थानीय स्तर पर सिकल सेल जागरूकता को लेकर समय समय पर कार्यशाला आयोजित करते हैं। जिसमें वक्ताओं द्वारा सिकल सेल रोग की विस्तृत जानकारी देने के साथ ही इस रोग से बचाव के उपाय भी बताये जाते हैं. वर्ष भर आपके द्वारा कई निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर भी आयोजित किए जाते हैं