बेंगलूरु । गूगल समर्थित क्विक कॉमर्स कंपनी डंजो ने 24 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। यह राशि रिलायंस रिटेल की अगुआई में जुटाई गई। इस दौर में मौजूदा निवेशकों लाइटबॉक्स, लाइटरॉक, 3 एल कैपिटल और अल्टीरिया कैपिटल ने भी हिस्सा लिया। 20 करोड़ डॉलर के निवेश के साथ रिलायंस रिटेल के पास 25.8 फीसदी हिस्सेदारी होगी। जानकारी के मुताबिक इस दौर की फंडिंग के बाद डंजो का मूल्यांकन 80 करोड़ डॉलर के पार निकल गया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2021 में कंपनी का मूल्यांकन 30 करोड़ डॉलर था। रिलायंस ने कहा कि फंडिंग का मौजूदा दौर डंजो की क्षमता और खास यूजर एक्सपेरिएंस में कामयाबी पर मौजूदा व नए निवेशकों के भरोसे को फिर से स्थापित करता है। इस पूंजी का इस्तेमाल देश के सबसे बड़े क्विक कॉमर्स बिजनेस के डंजो के विजन में होगा, जो आवश्यक सामान की तीव्र डिलिवरी में सक्षम बनाएगा, वहीं बी2बी कारोबार का भी विस्तार होगा।
इस फंडिंग से डंजो को एमेजॉन, वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट, स्विगी, जोमैटो, टाटा समर्थित बिगबास्केट और क्विक ग्रोसरी डिलिवरी प्लेटफॉर्म जेप्टो से प्रतिस्पर्धा में मदद मिलेगी। डंजो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शुरू से ही हम बेहतर ग्राहक अनुभव प्रदान करते रहे हैं और इस दौर की फंडिंग हमारे इस तरीके को वैधता प्रदान करता है। पिछले तीन साल में इस तरह का कारोबार खड़ा करने वाली टीम पर हमें गर्व है और लगातार समर्थन देने के लिए हम अपने निवेशकों के आभारी हैं।
उन्होंने कहा कि रिलायंस रिटेल के निवेश से हमें लंबी अवधि का साझेदार मिल गया, जिसके साथ हम अपनी रफ्तार तेज कर पाएंगे और भारतीयों की तरफ से रोजाना व साप्ताहिक जरूरतों की शॉपिंग का अंदाज बदल देंगे। डंजो ने पिछले तीन साल में जो रफ्तार पड़ी है उससे हम उत्साहित हैं और हमारा लक्ष्य देश में सबसे ज्यादा भरोसेमंद क्विक कॉमर्स प्रदाताओं में से एक बनने का है।