टोक्यो । एशियाई बाजारों में मंगलवार को गिरावट का माहौल है जबकि अमेरिकी बाजारों में मिलाजुला कारोबार हुआ है। एसजीएक्स निफ्टी में 45.50 अंक की गिरावट आई है। वहीं जापान का निक्केई करीब 0.87 फीसदी की गिरावट के साथ ही 28,231.31 पर दिख रहा है जबकि, स्ट्रेट टाइम्स में 0.18 फीसदी की बढ़त आई है।
ताइवान का बाजार 0.13 फीसदी गिरकर 18,215.01 के स्तर पर बना हुआ है जबकि हैंगसेंग 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ ही 23,727.15 के स्तर पर दिखा है। कोस्पी में भी 0.16 फीसदी की कमजोरी आई है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ ही 3,591.64 के स्तर पर नजर आ रहा है।
दुनिया भर के बाजारों से मिलेजुले संकेत मिले हैं। एसजीएक्स निफ्टी नीचे आया है। वहीं डाओ फ्यूचर्स में फ्लैट कारोबार हुआ है।
इससे पहले कल अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख पर बंद हुए थे । 4 दिनों की गिरावट के बाद हल्की बढ़त के साथ नेसडेक बंद हुआ। इससे पहले कारोबार के दौरान डाओ और एसएंडपी गिरावट के साथ बंद हुए थे। डाओ 162 अंक गिरकर 36068 पर बंद हुआ जबकि एसएंडपी 500 में 6 अंकों की मामूली गिरावट देखने को मिली थी।