नई दिल्ली । फेडरल बैंक के निदेशक मंडल ने निजी नियोजन के आधार पर बांड जारी कर 700 करोड़ रुपए तक जुटाने की मंजूरी दे दी है।
फेडरल बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि निदेशक मंडल ने बैठक में बिना गारंटी वाले बासेल तीन और टियर दो बांड डिबेंचर के रूप में जारी करने की मंजूरी दे दी।
निजी क्षेत्र के बैंक के अनुसार ये बांड उन पात्र निवेशकों को आवंटित किए जाएंगे, जिन्हें लागू कानूनों के तहत गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर में निवेश करने की अनुमति है। दक्षिण भारत के बैंक ने हालांकि यह नहीं बताया कि वह बांड के जरिये जुटाई गई राशि का कैसे इस्तेमाल करेगा।