न्यू मार्केट में दुकानदारों के बीच हुए झगड़े का मामला शुक्रवार को बढ़ गया। मारपीट की घटना से गुस्साए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने टीटी नगर थाने के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और दुकानदारों ने मिलकर जमकर नारेबाजी की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया के अनुसार, यह झगड़ा तीन-चार दिन पहले हुआ था, लेकिन मामला तूल पकड़ता गया। प्रदर्शनकारियों ने अतिक्रमण का मुद्दा भी उठाया और दुकानदारों ने कहा कि किसी भी तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए। देर शाम पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह है पूरा घटनाक्रम
बताया जा रहा है कि न्यू मार्केट में दुकानदारों के बीच किसी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था, जो बाद में बढ़ गया। मामले को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता भी सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान इलाके में तनावपूर्ण माहौल बन गया, हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखा। थाना प्रभारी ने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस निगरानी बढ़ाई जाएगी।