गौरव खन्ना ने छोड़ा 'अनुपमा', खत्म हुआ अनुज कपाड़िया का सफर, रूपाली गांगुली से अनबन पर भी एक्टर ने तोड़ी चुप्पी
Updated on
03-12-2024 05:21 PM
अक्टूबर में 'अनुपमा' में 15 साल के टाइम लीप में कई किरदार बाहर हो गए लेकिन गौरव खन्ना का रोल अनुज कपाड़िया कई दिनों से सीक्रेट बना हुआ था। दो महीने तक सेट से दूर रहने के बाद एक्टर ने आखिरकार शो में अपने किरदार के बारे में बता दिया है। गौरव खन्ना ने हाल ही में खुलासा किया है कि वो अब शो का हिस्सा नहीं हैं और उन्होंने 'अनुपमा' को छोड़ दिया है।