ईशा ने नॉमिनेशन टास्क में मारी पलटी, शिल्पा शिरोडकर का बना मुंह! ये 6 कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट
Updated on
02-12-2024 05:12 PM
'बिग बॉस 18' के अगले एपिसोड में, दर्शकों को नॉमिनेशन देखने को मिलेगा जिसे देखने के बाद हर कोई चौंकने वाला है क्योंकि ईशा सिंह ने शिल्पा शिरोडकर को नॉमिनेट किया है। आइए बताते हैं ये सब कैसे हुआ! जब शिल्पा ने ईशा को टाइम गॉड बनने का मौका दिया था, फिर भी उन्होंने उन्हें नॉमिनेट कर दिया। चैनल के शेयर किए गए इंस्टाग्राम पर प्रोमो से पता चल रहा है कि आगामी एपिसोड में हर कोई एक-दूसरे को बेघर होने के लिए नॉमिनेट करेगा। ईशा टाइम गॉड हैं और वो किसी एक को बचा सकती हैं। क्लिप में, बिग बॉस ईशा से पूछते हैं कि क्या वह शिल्पा को नॉमिनेशन से बचाना चाहती हैं, लेकिन वह मना कर देती हैं।