नई दिल्ली । अगर आप हीरो के स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए कंपनी ने हीरो डेस्टिनी 125, हीरो माएस्ट्रो एज 110 और माएस्ट्रो एज 125 के साथ ही हीरो प्लेजर प्लस जैसे 4 शानदार स्कूटर पेश किए हैं। आज हम आपको हीरो कंपनी के इन्हीं स्कूटर की कीमत और खासियत के साथ ही माइलेज के बारे में भी बताएंगे। भारत में हीरो प्लेजर प्लस कंपनी का बेस्ट सेलिंग स्कूटर है, जो शानदार लुक और फीचर्स से लैस है।
इस स्कूटर में 110.9 सीसी का इंजन लगा है, जो कि 8.1 पीएस की पावर और 8.7 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। हीरो प्लेजर प्लस को 5 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जिनकी कीमत 61,900 रुपये से लेकर 71,100 रुपये (एक्स शोरूम) तक है। हीरो प्लेजर प्लस की माइलेज 69 केएमपीएल तक है।
कंपनी ने हीरो डेस्टिनी 125 के रूप में भी एक शानदार स्कूटर पेश किया है, जिसमें 124.6 सीसी का इंजन लगा है, जो कि 9.1 पीएस तक की पावर और 10.4 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकता है। हीरो डेस्टिनी को 4 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 70,400 रुपये से लेकर 75,900 रुपये (एक्स शोरूम) तक है। हीरो डेस्टिनी 125 की माइलेज 50 केएमपीएल तक की है।
देश की सबसे पॉपुलर टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने हीरो माएस्ट्रो के रूप में शानदार स्कूटर पेश किया है, जो 110 सीसी के साथ ही 125 सीसी ऑप्शन में भी है। हीरो माएस्ट्रो एज 110 को 3 वेरिएंट में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 65,900 रुपये से लेकर 68,500 रुपये (एक्स शोरूम) तक है।
इस स्कूटर की माइलेज 68 केएमपीएल तक की है। वहीं, हीरो माएस्ट्रो एज 125 को 6 वेरिएंट में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 73,200 रुपये से लेकर 81,900 रुपये (एक्स शोरूम) तक है। हीरो माएस्ट्रो एज 125 की माइलेज 51 केएमपीएल तक की है।
बता दें कि भारत समेत दुनियाभर में सबसे ज्यादा टू-व्हीलर बेचने वाली देसी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने आम लोगों के लिए कम दाम में अच्छे फीचर्स से लैस मोटरसाइकल्स और स्कूटर पेश किए हैं, जिन्हें लोग डेली कम्यूट के रूप में इस्तेमाल करते हैं। बेस्ट सेलिंग हीरो स्प्लेंडर के बारे में तो सबको पता है।