नई दिल्ली । ह्यूंदै न्यू ने सेल्स चार्ट में जबरदस्त वापसी करते हुए दिसंबर की सेल में किआ सॉनेट को पीछे छोड़ दिया है। एक आंकड़ों के मुताबिक वेन्यू की 10,360 यूनिट दिसंबर 2021 में सेल हुईं। वहीं किआ सॉनेट की सिर्फ 3,578 यूनिट्स ही सेल हुईं। साल 2019 से अब तक ह्यूंदै वेन्यू ग्राहकों की पसंद रही है।
अब तक इस कार की 2.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं और अभी भी यह कार कंपनी के लिए बढ़िया सेल्स फिगर जेनेरेट कर रही है।हाल ही में दक्षिण कोरिया की सड़कों पर ह्यूंदै वेन्यू फेसलिफ्ट की टेस्टिंग के दौरान झलक दिखी और उसके बाद एक आर्टिस्ट ने वेन्यू फेसलिफ्ट रेंडर इमेज जारी की, जिसमें इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के फ्रंट और रियर लुक की जानकारी सार्वजनिक हुई है।
रेंडर इमेज के मुताहिक अपकमिंग वेन्यू फेसलिफ्ट कंपनी की प्रीमियम एसयूवी ह्यूंदै टुसो से काफी इंस्पायर्ड होगी और इसके फ्रंट में बिल्कुल नई ग्रिल देखने को मिलेगी। बाद बाकी हेडलैंप और टर्न इंडिकेटर की पोजिशनिंग में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।
फ्रंट बंपर में ज्यादा चौड़े सेंट्रल एयर इनटेक और नई अलॉय व्हील्ज के साथ ही रियर में एलईडी टेललैंप समेत अन्य चीजें दिखेंगी। इसके साथ ही ह्यूंदै की बड़ी बैजिंग भी दिखेगी। बता दें कि ह्यूंदै वैन्यू भारत में साल 2019 में लॉन्च हुई थी और लॉन्च के बाद ही यह कार बेस्टसेलिंग सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों की लिस्ट में शुमार हो गई थी। कुछ वक्त बाद जब किआ सॉनेट लॉन्च हुई तब इस कार की सेल पर असर पड़ा और वेन्यू की सेल में गिरावट दर्ज की जाने लगी।