सर्वे के बाद भारत ने दिए ढील के संकेत
चीनी निवेश के प्रति भारत की नीति में ढील का पहला संकेत पिछले महीने देश के आर्थिक सर्वेक्षण के बाद आया था। आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि चीन से अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश भारत के लिए फायदेमंद होगा। दोनों देशों के बीच उड़ानें फिर से शुरू करने से दोनों पक्षों को मदद मिलेगी। एक रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर 2019 में इंडिगो, एयर इंडिया, चाइना सदर्न, चाइना ईस्टर्न, एयर चाइना और शेडोंग एयरलाइंस की कुल 539 निर्धारित उड़ानों के साथ, सीधी भारत-चीन उड़ानें चल रही थीं। ऐसे में फ्लाइट रुकने से दोनों ही देशों के लोग प्रभावित हैं। फ्लाइट शुरू होंगी और व्यापार प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी तो निश्चित ही बड़ी तादाद में लोग यात्रा करेंगे।