पोरसा । कोचिंग संचालक एवं छात्र/ छात्राओं के साथ हुई मारपीट लूटपाट एवं अमानवीय व्यवहार के विरोध में कोचिंग संचालक संघ ने एक सैकड़ा से अधिक कोचिंग संचालकों के साथ मिलकर थाने में दिया आवेदन इसमें कोचिंग संचालक संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह सिकरवार उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह तोमर शिवराम सिंह तोमर सचिव चरणदास ब्यास धर्मवीर सिंह राजावत अमरीश अग्रवाल विनोद राठौर श्रीकांत गुप्ता एम एस तोमर,
एम. पचौरी वीसी पचोरी एवं हरेंद्र सिंह भदोरिया राम मोहन शर्मा संतोष तिवारी अमरीश शर्मा दिनेश शर्मा आदि और मार्गदर्शक मंडल कोचिंग संचालक मंडल के सदस्य मौजूद रहे।और पुलिस प्रशासन से कहा गया कि अगर पुलिस उचित कार्यवाही नहीं करेगी तो कोचिंग संचालक संघ अनिश्चितकालीन कोचिंग बंद रखेगा एवं आंदोलन करेगा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पोरसा गोलंबर पर चक्का जाम किया एवं द्वारा उचित कार्यवाही करने की मांग की जिस पर पोरसा तहसीलदार एवं माननीय एसडीओपी महोदय के आश्वासन पर जाम खोला गया छात्रों द्वारा कहा गया कि अगर आरोपियों पर कार्यवाही नहीं होती है तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन करने पर विवश होगा।