कनाडा में बढ़ता संकट
पिछले साल कनाडा की आबादी में 3.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। विदेशी छात्रों और अस्थायी श्रमिकों की इसमें अहम भूमिका है। यह लगातार दूसरा साल है, जब कनाडा में दस लाख से ज्यादा लोग आए हैं। इसने आवासीय संकट और बढ़ती बेरोजगारी से जूझ रही जस्टिन ट्रूडो की सरकार को नए अप्रवासियों की संख्या को रोकने के लिए कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा है। इसी साल अगस्त में पिछले पांच सालों में आए अप्रवासियों की बेरोजगारी दर 12.3 प्रतिशत थी। यह कनाडा में जन्में और 10 साल से ज्यादा पहले अप्रवासियों, दोनों की दर से दोगुनी से भी ज्यादा है।