नई दिल्ली । देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो का पहला मालवाहक विमान ए321सीईओ वर्ष 2022 की पहली छमाही में निर्धारित समय पर आने वाला है। इंडिगो के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (सीसीओ) विलियम बाउल्टर ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस मालवाहक विमान के आने से सबको पता चलेगा कि एयरलाइन मालढुलाई के अपने कारोबार विस्तार को लेकर गंभीर है। इंडिगो ने पिछले 21 अप्रैल को चार ए321सीईओ मालवाहक विमानों को किराए पर लेने की योजना के बारे में बताया था।
इस श्रेणी के हरेक विमान में 27 टन माल ले जाने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि पहला मालवाहक विमान अभी सिंगापुर टेक्नोलॉजिज इंजीनियरिंग लिमिटेड के पास गया है क्योंकि उसे यात्री विमान से मालवाहक विमान में तब्दील किया जा रहा है। यह अगले साल की पहली छमाही में कभी भी हमें मिल जाएगा। बाउल्टर ने कहा कि वह भारत और चीन के बीच मालवाहक उड़ानों के लिए असीम संभावनाएं देखते हैं।
जाहिर तौर पर अब महामारी के बाद चीन के साथ यात्री यातायात के लिए सीमाएं बंद हैं लेकिन सामान लाने-ले जाने के बाजार में असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि इंडिगो अभी अपना फ्रीक्वेंट फ्लायर प्रोग्राम शुरू करने पर विचार नहीं कर रही है और वह पूरी तरह से बैंकों के साथ दो या उससे अधिक ब्रांड नामों के साथ चलाई जा रही व्यवस्थाओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है। अभी इंडिगो एयरलाइन भारत के 71 शहरों में अपनी सेवाओं का संचालन कर रही है और प्रत्येक जगह सामान लाने-ले जाने की सुविधा है।