चिकित्सकों और स्वास्थ्य पेशेवरों ने बजट से पहले की सरकार से अपील,धुआं रहित एवं अन्य बिना टैक्स वाले तंबाकू उत्पादों पर लागू हो समान कराधान

Updated on 17-12-2020 04:50 PM
नई दिल्ली  : तंबाकू एवं शराब के खिलाफ जागरूकता लाने के लिए स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे डॉक्टरों एवं पेशेवरों के स्वयं सहायता समूह श्रम ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से धुआं रहित एवं अन्य नॉन वर्जीनिया तंबाकू उत्पादों के लिए समान कराधान की व्यवस्था लागू करने की अपील की।
श्रम ने इन धुआं रहित एवं अन्य नॉन वर्जीनिया तंबाकू उत्पादों की बिक्री के लिए उचित नियमन की भी मांग की है क्योंकि इनका विनिर्माण बहुत अधिक असंगठित उद्योग द्वारा किया जाता है,जिनमें टैक्स की चोरी होती है। साथ ही भारत में कुल तंबाकू उपभोग में 90% से अधिक हिस्सेदारी इन उत्पादों की है। नियमन के इन कदमों से ना केवल सरकार के राजस्व में 40000 करोड़ रुपए अतिरिक्त आएंगे, बल्कि युवाओं एवं अन्य संवेदनशील नागरिकों की सेहत पर तंबाकू के कारण पड़ने वाले असर को कम करने में भी मदद मिलेगी।
बीएमसी मेडिसिन में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक धुआं रहित तंबाकू चबाने के कारण दुनिया भर में होने वाली मौतों में से 70% भारत में होती हैं। ऐसे उत्पाद चबाने वाले तंबाकू, गुटखा, पान मसाला, जर्दा आदि के रूप में बहुतायत में उपलब्ध हैं। किसी तरह का नियमन एवं कराधान ना होने के कारण किफायती कीमत पर एवं आसानी से उपलब्ध होने के चलते भारत में गरीब तबका इन उत्पादों का उपभोग करता है। इन्हें एक समान कर व्यवस्था में ना ला पाने से तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के उद्देश्य भी विफल हो जाते हैं। उचित नियमन की व्यवस्था करने और सभी धुआं रहित एवं नॉन वर्जीनिया तंबाकू पर कर सुनिश्चित करने से न केवल सरकार को अतिरिक्त राजस्व मिलेगा, बल्कि इनकी खपत कम करने में भी मदद मिलेगी।
धुआं रहित तंबाकू के कारोबार के लिए एक रेगुलेटरी फ्रेमवर्क बनाने की अपील करते हुए श्रम के डॉक्टर मुकुल बाजपेई ने कहा धुआं रहित तंबाकू सेक्टर की अनिश्चितता को देखते हुए अन्य तंबाकू उत्पादों के लिए एक रेगुलेटरी स्ट्रक्चर तैयार करने की जरूरत है। भारत में कुल तंबाकू खपत में 90 फीसद की हिस्सेदारी रखने वाले धुआं रहित एवं अन्य तंबाकू उत्पादों पर एक समान कराधान की आवश्यकता है। व्यापक स्तर पर असंगठित एवं अनियमित इस सेक्टर के उपभोक्ताओं में सभी उम्र के लोग शामिल हैं। ग्लोबल एडल्ट टबैको सर्वे के मुताबिक तंबाकू का सेवन करने वालों की औसत आयु मात्र 17.4 वर्ष है। धुआं रहित एवं अन्य तंबाकू उत्पादों को एक समान कर व्यवस्था में नहीं ला पाने से तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का उद्देश्य भी विफल हो जाता है। हम भारत में धुआं रहित एवं अन्य नॉन वर्जीनिया तंबाकू उत्पादों के असंगठित उत्पादन वितरण एवं बिक्री को नियमित करने की अपील करते हैं और इन्हें एक समान कर व्यवस्था के दायरे में लाने की मांग करते हैं जिससे इनकी खपत कम करने में मदद मिलेगी।
श्रम के डॉक्टर इंद्रमणि पांडे ने कहा डब्ल्यूएचओ फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन टोबैको कंट्रोल (डब्ल्यूएचओएफसीटीसी) को अपनाने एवं सिगरेट एंड अदर टोबैको प्रोडक्ट्स एक्ट(सीओटीपीए) के सख्त क्रियान्वयन के बावजूद कोई नियमन नहीं होने के कारण किफायती दाम पर एवं आसानी से उपलब्ध होने के चलते समाज का गरीब तबका इन उत्पादों का उपभोग करता है। हम जानते हैं कि जटिल कारोबारी व्यवस्था और विनिर्माण एवं उपभोग के अनगिनत तरीकों के कारण धुआं रहित तंबाकू की समस्या और उलझ जाती है,लेकिन इनको एक समान कराधान की व्यवस्था में नहीं ला पाने से तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का उद्देश्य विफल हो जाता है।
निष्कर्ष रूप में हम भारत सरकार से अपील करते हैं कि धुआं रहित एवं अन्य नॉन वर्जीनिया तंबाकू उत्पादों की व्यापक खपत को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए, क्योंकि इससे न केवल नागरिकों की सेहत की सुरक्षा करने की दिशा में बड़ी मदद मिलेगी बल्कि यह तंबाकू नियंत्रण के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की प्रतिबद्धता को भी मजबूत करेगा।
  डॉ मुकुल बाजपेई - 07880985201- श्रम


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 22 November 2024
इंदौर: केयर सीएचएल हॉस्पिटल, इंदौर एक बार फिर चिकित्सा के क्षेत्र में नए मानक स्थापित कर रहा है। शुक्रवार 22 नवंबर, 2024 को प्रतिष्ठित रोबोटिक जोड़ प्रत्यारोपण एवं आर्थोस्कोपी सर्जन,…
 17 October 2024
इंदौर: इंदौर के अग्रणी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, वी वन हॉस्पिटल ने जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी में एक क्रांति लाते हुए अत्याधुनिक मिसो (एमआईएसएसओ) रोबोटिक प्रणाली की शुरुआत की है। यह नवीनतम तकनीक,…
 17 October 2024
इंदौर: ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता माह के अवसर पर मेदांता अस्पताल और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के संयुक्त तत्वावधान में इंदौर में दो दिवसीय विशेष कार्यक्रम वायएन रोड स्थित एसबीआई के…
 11 October 2024
इंदौर: इंदौर के केयर सीएचएल अस्पताल ने मध्यभारत में चिकित्सा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पहली अत्याधुनिक चौडे टनल वाली एमआरआई 670 ए.आई मशीन स्थापित की है। इस…
 05 October 2024
महाधमनी स्टेनोसिस के साथ सबसे बड़ी चुनौती यह है कि यह कम उम्र में कोई लक्षण प्रदर्शित नहीं करता है और आमतौर पर वृद्धावस्था के दौरान गंभीर महाधमनी वाल्व क्षति…
 03 October 2024
इंदौर – नींद संबंधी बीमारियों पर मध्य भारत में पहली बार दो दिवसीय इंटेरनेशनल कॉन्फ्रेंस 5 और 6 अक्टूबर, 2024 को इंदौर होने जा रही है। साउथ ईस्ट एशियन एकेडमी ऑफ स्लीप मेडिसिन (SEAASM) द्वारा…
 28 September 2024
इंदौर - लायंस क्लब ऑफ इंदौर - महानगर एवं मेदांता हॉस्पिटल, इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को एक हृदय रोग शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर एस टी…
 27 September 2024
इंदौर - रावल फर्टिलिटी और रावल नेचुरल बर्थिंग ने संयुक्त रूप से विश्व गर्भनिरोधक दिवस के अवसर पर एक सफल वेबिनार का आयोजन किया। "गर्भनिरोधक के विभिन्न तरीके" नामक इस…
 11 September 2024
भोपाल : एक संतुलित और पौष्टिक आहार पूरे स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है। सही पोषण और खानपान की सेहतमंद आदतों के महत्व को समझने के लिए हम 1 से 30 सितंबर…
Advt.