लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ शर्मा और उसके करीबी चेतन सिंह गौर के भोपाल स्थित आवास पर 18 दिसंबर 2024 को छापा मारा था। छापे में दोनों स्थानों से नकद राशि, चांदी की सिल्लियां सहित आठ करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति का पता चला था।
छापे के अगले दिन भोपाल के मेंडोरी गांव में मिली कार में 52 किलो सोना 11 करोड़ रुपये नकद मिले थे। यह कार चेतन सिंह गौर के नाम है पर इसका उपयोग सौरभ और उसके कार्यालय के लोग कर रहे थे। इस कारण जांच एजेंसी यह संपत्ति भी सौरभ की आय में जोड़ने की तैयारी कर रही है।