मुंबई । वैश्विक बाजारों से मिले खराब संकेतों की वजह से शुक्रवार के कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट के साथ शुरुआत हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स जहां 150 अंक से ज्यादा गिरकर खुला, तो एनएसई के निफ्टी की शुरुआत भी लाल निशान पर हुई। निफ्टी ने 36 अंक की गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया।
बीएसई का सेंसेक्स 207.58 अंक की गिरावट के साथ 58,599.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी 50.660 अंक टूटकर 17,466 अंक पर कारोबार कर रहा है। बढ़ने वाले प्रमुख शेयर्स में एशियन पेंट्स, अडाणी पोर्ट, महिंद्रा एंड महिंद्रा और इंडसइंड बैंक हैं। कमजोर शेयरों में टाइटन, डिवीज लैब, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस और बजाज फाइनेंस शामिल हैं।
कल वोडाफोन आइडिया का शेयर 15 फीसदी बढ़कर 16.43 रुपए पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को दिन भर के कारोबार के बाद आखिर में 157.45 अंक की बढ़त के साथ 58,807.13 के स्तर पर बंद हुआ था। इसके साथ ही एनएसई का निफ्टी भी 47.10 अंक की तेजी के साथ 17,516.85 के स्तर पर बंद हुआ था।