इंदौर: मेदांता सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, इंदौर में एक नई ओपीडी का शुभारम्भ किया गया। यह नई ओपीडी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित है। यहां इंटरनल मेडिसिन, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी और ईएनटी जैसे विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे। मरीजों को अब एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान मिल सकेगा। इस नई ओपीडी का उद्घाटन हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर, डॉ.संदीप श्रीवास्तव ने किया।
मुख्य विशेषताएं:
मेदांता हॉस्पिटल इंदौर के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. संदीप श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा, “हम लोगों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस नई ओपीडी के साथ, हमने मरीजों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। मेदांता हॉस्पिटल में पहले भी ये ओपीडी संचालित होती थी किन्तु अब हॉस्पिटल में ही नए परिसर में इन्हें शिफ्ट किया गया है। अब मरीजों को एक ही स्थान पर विभिन्न विशेषज्ञों के परामर्श मिल सकेंगे। ओपीडी का समय भी बढ़ाकर सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक कर दिया गया है ताकि अधिक से अधिक लोग लाभ उठा सकें। हम आशा करते हैं कि यह केंद्र इंदौर के लोगों के स्वास्थ्य में सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।"