प्रोटीन से भरपूर प्राकृतिक आहार, जो प्रोटीन सप्ली़मेंट्स का अच्छा विकल्प हो सकते हैं :ऋतिका समद्दर

Updated on 22-05-2024 02:05 PM
भोपाल : प्रोटीन आपके शरीर की संपूर्ण सेहत के लिये जरूरी है ,क्योंकि ये मांसपेशियों ऊतकों और हॉर्मोन के लिए एक बिल्डिंग ब्लॉपक का काम करता है। प्रोटीन मेटाबोलिज़्छम को नियमित करने में सहायक होता है इम्युखन फंक्शकन को सहयोग देता है और लगातार ऊर्जा प्रदान करता है। सुविधा के लिये कई लोग प्रोटीन सप्लीकमेंट्स लेते हैं लेकिन हैदराबाद के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ न्यूिट्रीशन (एनआईएन) ने हाल ही में डाइट को लेकर नये दिशा.निर्देश जारी किये हैं, जो शरीर बनाने के लिये सप्लीनमेंट्स का इस्तेमाल न करने की सलाह देते हैं। ऋतिका समद्दर, रीजनल हेड. डिपार्टमेंट ऑफ क्लिनिकल न्यूएट्रीशन एण्डे डायटेटिक्सस, मैक्स  हेल्थ केयर  ने बताया कि एक अनुभवी डायटीशियन होने के नाते, मैं अपने क्ला्इंट्स को प्रोटीन सप्लीशमेंट्स छोड़ने और प्रोटीन के प्राकृतिक स्रोतों जैसे कि बादाम को प्राथमिकता देने की सलाह लगातार देती हूँ। बादाम की तरह और भी विकल्प हैं, जो बिना साइड इफेक्ट्सि के सेहत को कई फायदे देते हैं और संपूर्ण तंदुरुस्तील में योगदान देते हैं। मैं इस लेख में प्रोटीन के कुछ प्राकृतिक स्रोतों के बारे में बताने जा रही हूँए जो न केवल बेहद पौष्टिक हैं, बल्कि आसानी से आपकी डाइट में शामिल भी हो सकते हैं। 
ऋतिका समद्दर  ने बताया कि बादाम प्रोटीन का पावरहाउस हैं और यह अनिवार्य पोषक.तत्वा बादाम में प्राकृतिक तरीके से अच्छी .खासी मात्रा में होता है। बादाम बेहद पौष्टिक होती है, इसका उपयोग कई तरीके से किया जा सकता है और अपनी डाइट में प्रोटीन को शामिल करने के लिये यह एकदम उचित है। बादाम में 15 जरूरी पोषक.तत्वप होते हैं, जैसे कि प्रोटीन, सेहतमंद फैट्स, फाइबर, विटमिन ‘ई’ और मैग्नींशियम। बादाम से सेहत को तरह.तरह के कई फायदे मिलते हैं। आमंड बोर्ड ऑफ कैलिफोर्निया का एक हालिया अध्य यन, जिसका नाम विटार्ड स्टडी है, बताता है कि बादाम खाने से एक्सडरसाइज रिकवरी के दौरान मांसपेशियों में तकलीफ का अनुभव कम हुआ है। चाहे आप बादाम को सलाद, ट्रेल मिक्सेसस, ग्रैनोला में मिलायें या स्नैयक के तौर पर इस्तेमाल करें, बादाम आपके लिये प्रोटीन का सेवन बढ़ाने और पूरी सेहत में सहयोग देने का एक सुविधाजनक एवं स्वाैदिष्टल तरीका होता है। 
दालें यकीनन कई आहारों में महत्व पूर्ण होती हैं। उनसे सज्यागदा प्रोटीन होने, कुकिंग की वर्सेटिलिटी और बहुत पौष्टिक होने के कारण तारीफ भी मिलती है। दालों में प्रोटीन, फाइबर और अनिवार्य पोषक.तत्व‍ जैसे कि आयरन और फोलेट पाये जाते हैं और दालों से हर भोजन में पोषण बढ़ जाता है। दिल को खुश कर देने वाले सूप्सी और स्टूो से लेकर ताजगी देने वाले सलाद और स्वानदिष्ट  वेजी बर्गर्स समेत दालों को तरह.तरह के कई व्यंजनों में शामिल किया जा सकता है। प्रोटीन के लिये यह बेहतरीन विकल्पज है।   
ग्रीक योगर्ट प्रोटीन से भरपूर एक अन्यब फूड है, जो आपकी डाइट में मायने रख सकता है। इसमें आम दही से ज्याादा प्रोटीन होता है और कैल्शियम तथा प्रोबायोटिक्सत भी अच्छीै मात्रा में होते हैं। ग्रीक योगर्ट का स्नैंक के रूप में इस्तेमाल करें या उसे स्मूरथीज, डिप्सी और ड्रेसिंग्सो का बेस बनायें। इस तरह आप स्वा दिष्टइ तरीके से प्रोटीन का सेवन बढ़ा सकते हैं। 
अंडे प्रोटीन का बेहतरीन स्रोत होते हैं और इन्हें  भी कई तरह से खाया जा सकता है। हर बड़े अंडे में लगभग 6 ग्राम प्रोटीन होता है और अंडे विटामिन बी12, डी तथा कोलिन से भी प्रचुर होते हैं। चाहे आप अंडों को फेटें, उबालें,तोड़ें या विभिन्नर रेसिपीज जैसे कि ऑमलेट, फ्रिटाटा और बैक चीजों में इस्तेमाल करें। अंडे प्रोटीन का सुविधाजनक एवं पोषक विकल्प  होते हैं। 
पोल्ट्री  और मछली, दोनों ही प्रोटीन का बेहतरीन स्रोत होते हैं। प्रोटीन मांसपेशियों के विकास, मरम्मपत और रख.रखाव के लिये जरूरी होता है। मछली खासतौर से ओमेगा.3 फैटी एसिड, विटामिन और मिनरल्सा से भरी होती है। उनका दिल की सेहत, दिमाग के काम और इम्युकन सिस्टैम में योगदान होता है। इस तरह, अपने आहार में पोल्ट्री  और मछली को मिलाकर आप अपनी पूरी तंदुरुस्तीि को बढ़ा सकते हैं और स्व स्थ,जीवनशैली अपना सकते हैं। 

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 October 2024
इंदौर: इंदौर के अग्रणी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, वी वन हॉस्पिटल ने जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी में एक क्रांति लाते हुए अत्याधुनिक मिसो (एमआईएसएसओ) रोबोटिक प्रणाली की शुरुआत की है। यह नवीनतम तकनीक,…
 17 October 2024
इंदौर: ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता माह के अवसर पर मेदांता अस्पताल और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के संयुक्त तत्वावधान में इंदौर में दो दिवसीय विशेष कार्यक्रम वायएन रोड स्थित एसबीआई के…
 11 October 2024
इंदौर: इंदौर के केयर सीएचएल अस्पताल ने मध्यभारत में चिकित्सा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पहली अत्याधुनिक चौडे टनल वाली एमआरआई 670 ए.आई मशीन स्थापित की है। इस…
 05 October 2024
महाधमनी स्टेनोसिस के साथ सबसे बड़ी चुनौती यह है कि यह कम उम्र में कोई लक्षण प्रदर्शित नहीं करता है और आमतौर पर वृद्धावस्था के दौरान गंभीर महाधमनी वाल्व क्षति…
 03 October 2024
इंदौर – नींद संबंधी बीमारियों पर मध्य भारत में पहली बार दो दिवसीय इंटेरनेशनल कॉन्फ्रेंस 5 और 6 अक्टूबर, 2024 को इंदौर होने जा रही है। साउथ ईस्ट एशियन एकेडमी ऑफ स्लीप मेडिसिन (SEAASM) द्वारा…
 28 September 2024
इंदौर - लायंस क्लब ऑफ इंदौर - महानगर एवं मेदांता हॉस्पिटल, इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को एक हृदय रोग शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर एस टी…
 27 September 2024
इंदौर - रावल फर्टिलिटी और रावल नेचुरल बर्थिंग ने संयुक्त रूप से विश्व गर्भनिरोधक दिवस के अवसर पर एक सफल वेबिनार का आयोजन किया। "गर्भनिरोधक के विभिन्न तरीके" नामक इस…
 11 September 2024
भोपाल : एक संतुलित और पौष्टिक आहार पूरे स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है। सही पोषण और खानपान की सेहतमंद आदतों के महत्व को समझने के लिए हम 1 से 30 सितंबर…
 31 August 2024
इंदौर: दुनिया भर में सितम्बर प्रोस्टेट जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है, यह महीना खास तौर पर बड़ी उम्र (55+) के पुरुषों की सेहत, को समर्पित होता है.…
Advt.