नेपाल को चीन ने दे दिया झटका
नेपाली पक्ष ने बार-बार चीन सरकार से गुहार लगाई कि पोखरा एयरपोर्ट के लोन को ग्रांट में बदल दिया जाए लेकिन चीन ने उनकी एक नहीं सुनी। नेपाल को उम्मीद थी कि इस दौरे पर उसे यह छूट मिल जाएगी लेकिन केपी ओली को खाली हाथ अब लौटना होगा। एक नेपाली अधिकारी ने कहा कि चीन नहीं चाहता है कि नेपाल के लोन को माफ किया जाए। नेपाल चाहता है कि चीन उसे कर्ज का जाल कहे जाने वाले बीआरआई में ग्रांट दे न कि लोन। दुनिया के कई देश आज बीआरआई के कर्ज के जाल में बुरी तरह से फंस गए हैं। इसमें मालदीव, पाकिस्तान और श्रीलंका भी शामिल हैं। भारत बीआरआई का खुलकर विरोध करता रहा है।