सीरिया में तुर्की समर्थित एचटीएस विद्रोहियों के हमले के बाद कमांडर अलेक्जेंडर को इस इलाके में भेजा गया है। असल में रूसी नौसेना के कब्जे में सीरिया का टार्टस नेवल बेस है। इस युद्धाभ्यास से पुतिन ने साफ कर दिया है कि वे किसी भी तरीके से इसकी रक्षा करेंगे। विश्लेषकों का कहना है कि रूस ने अपनी सेना को बड़े पैमाने पर सीरिया से निकालकर यूक्रेन में लड़ने के लिए भेज दिया जिससे विद्रोहियों को मौका मिल गया। रूसी सेना ने मिसाइल के अलावा तोपखाने से फायरिंग और बम बरसाने का भी अभ्यास किया।