नई दिल्ली । कोरोना काल में ब्रिटेन में कर्मचारियोंय की संख्या में भारी गिरावट आ गई है, जिससे वहां कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इसके मद्देनजर देश की दूसरी सबसे बड़ी सुपरमार्केट चेन सेंसबरी ग्रॉसरी डिलिवरी ड्राइवर्स की प्रति घंटा मजदूरी 12 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है। साथ ही सबसे कम पैसा पाने वाले दुकानदार में काम कर रहे कर्मचारियों की मजदूरी भी पांच फीसदी बढ़ाई जा रही है।
सेंसबरी के सुपरमार्केट्स में शॉप वर्कर्स की बेसिक पे अभी 9.50 पाउंड है जो 6 मार्च से बढ़कर 10 पाउंड यानी उन्हें हर घंटे काम के लिए 1000 रुपए मिलेंगे। कंपनी का कहना है कि मजदूरी बढ़ाने से उस पर करीब 10 करोड़ पाउंड का बोझ पड़ेगा। ग्रॉसरी डिलिवरी ड्राइवर्स की हर घंटे की मजदूरी 11.50 पाउंड हो जाएगी। ब्रिटेन में अप्रैल से न्यूनतम मजदूरी 8.91 पाउंड से बढ़कर 9.50 पाउंड हो जाएगी।
यह 25 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए है। कुछ प्रमुख कंपनियां क्वालिफाइड लॉरी ड्राइवर्स को 1000 पाउंड और उससे ज्यादा का साइनिंग-ऑन बोनस दे रही है। लेकिन कोरोनावायरस के ओमीक्रोन वैरिएंट के पैर पसारने से देश में मजदूरों का टोटा पड़ गया है।
लाखों लोग कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए छुट्टी पर चले गए हैं। सेंसबरी के एक प्रमुख अधिकारी ने कहा कि हम अपने साथियों के लिए यह अहम निवेश कर रहे हैं। हम उन्हें दिखाना चाहते हैं कि हमारे लिए उनकी क्या अहमियत है। यह इस बात का भी सबूत है कि हमारी योजना अच्छे ढंग से आगे बढ़ रही है। ब्रिटेन के सुपरमार्केट सेक्टर में सेंसबरी की 16 फीसदी हिस्सेदारी है। इसकी स्थापना 1869 में जॉन जेम्स सेंसबरी ने की थी।