नई दिल्ली । जानीमानी कंपनी वन-मोटो ने भारतीय बाजार में अपने नए स्कूटर की घोषणा कर दी है। इस नए स्कूटर की कीमत 1.99 लाख रुपये है। इसे आप 5 कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे। इस स्कूटर को कंपनी ने रेट्रो लुक के साथ लॉन्च किया है।
इसमें आपको रिमूवेबल लीथियम-आयन बैटरी मिलती है जो एनालॉग डिस्प्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आती है। बात करें इस स्कूटर की रेंज की तो यह सिंगल चार्ज में 150 किमी तक दौड़ सकता है। मोटो वन इलेक्टा 85 केएम/एच की टॉप स्पीड के साथ आता है।
स्कूटर में 72वी 45एचएच बैटरी दी गई है। इसे 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। ये ब्रेक फ्रंट और बैक दोनों ही वील्ज पर मौजूद है।
हालांकि स्कूटर में एबीएस नहीं दिया गया है। स्कूटर के सस्पेंशन की डीटेल अभी सामने नहीं आई हैं।इसे मैट ब्लैक, शाइनी, ब्लू, रेड और ग्रे कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इस स्कूटर में सेफ्टी के लिए हाइड्रॉलिक डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।