नई दिल्ली । कोरोना की तीसरी लहर ने देश में दस्तक दे दी है। तमाम राज्यों ने नाइट कर्फ्यू से लेकर बाकी हर तरह के उपाय भी करने शुरू कर दिए हैं। दिल्ली में तो वीकेंड कर्फ्यू तक लगाया जाने लगा है। जगह-जगह कई तरह के प्रतिबंध लगने लगे हैं। ऐसे में लोगों ने भी एहतियात के तौर पर एक बार फिर से घरों से बाहर निकलना कम कर दिया है और तमाम सामान ऑनलाइन ही ऑर्डर किए जा रहे हैं। पिछले 7 दिनों में पैकेज्ड फूड, साबुन और हाइजीन समेत तमाम तरह के प्रोडक्ट्स की ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म सेल में एक तेजी देखने को मिली है।
ग्राहकों की तरफ से तमाम सामान मंगाकर आने वाले दिनों के लिए रखने की वजह से भी सेल्स में तेजी आई है। चॉकलेट और बेवरेजेज की सेल्स में करीब दोगुनी तेजी आई है, जबकि तमाम कैटेगरीज में लगभग 10-15 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला है। कंपनियों का कहना है कि वह बढ़ी हुई मांग से निपटने के लिए तैयार हैं। पार्ले प्रोडक्ट्स के सीनियर कैटेगरी हेड मयंक शाह कहते हैं कि हफ्ते दर हफ्ते के आधार पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सेल्स में करीब 15 फीसदी की तेजी आई है।
वह बोले कि यह तब तक जारी रहने की उम्मीद है, जब तक कोरोना की तीसरी लहर जारी रहेगी। ऑनलाइन ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट के प्रवक्ता ने कहा है कि पैकेज्ड फूड और हाइजीन प्रोडक्ट्स की सेल्स पिछले एक हफ्ते में दोगुनी हो गई है। एन95 मास्क की सेल्स में करीब 5 गुना की तेजी आई है। जिन कंपनियों ने कोरोना की दूसरी लहर के बाद मांग कम होने पर मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई में कटौती की थी, वह एक बार फिर से मांग से निपटने के लिए मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई को बढ़ा रही हैं।