युवक ने उसे पहले यूपीआइ पर एक रूपये भेजने की बात कही, लेकिन वो उसके बैंक खाते में नहीं पहुंचा। इसके बाद ठग ने युवक की यूपीआइ आइडी पर पैसे भेजने की रिक्वेस्ट भेजी, जिसे समझने में स्वप्निल से भूल हो गई और उसने दो दिन पहले अलग-अलग पेमेंट के माध्यम से कुल 45 हजार रूपये ठग के बैंक खाते में भेज दिए।
बताया जा रहा है युवक वल्लभ भवन में वित्त मंत्रालय में कार्यरत है, वह वित्त सचिव का पीए है। इस केस को सुलझाने के लिए विभाग से साइबर पुलिस को विशेष किया गया है। देखना होगा पुलिस कितने जल्दी इस केस को सुलझा पाती है