बिलासपुर रेल मंडल में शुरू हुआ रेलवे मेंटेनेंस का काम:भोपाल-बिलासपुर व रीवा-बिलासपुर सहित 20 ट्रेने निरस्त

Updated on 19-11-2024 11:58 AM

अगर आप 22 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच रेल यात्रा कर करने जा रहे है तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में नौराजाबाद रेलवे स्टेशन पर रेलवे के मेंटेनेंस कार्य होना है, जिसके चलते रेलवे ने 20 ट्रेनों के निरस्त और 2 ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया है।

इसमें 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस, रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस, जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस आदि ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेलवे हेल्प लाइन नंबर 139 से यात्री ट्रेन की सही स्थिति का पता कर सकते हैं।

  • 23 नवम्बर से 02 दिसम्बर तक भोपाल से रवाना होने वाली 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 21 से 30 नवम्बर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 23 से 30 नवम्बर तक जबलपुर से रवाना होने वाली 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 24 नवम्बर से 01 दिसम्बर तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 22 से 30 नवम्बर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 23 नवम्बर से 01 दिसम्बर तक रीवा से रवाना होने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 25, 27 एवं 29 नवम्बर को रीवा से रवाना होने वाली 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    • 26, 28 एवं 30 नवम्बर को चिरमिरी से रवाना होने वाली 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    • 23 से 30 नवम्बर तक कटनी से रवाना होने वाली 06617 कटनी-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    • 24 नवम्बर से 01 दिसम्बर तक चिरमिरी से रवाना होने वाली 06618 चिरमिरी-कटनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    • 23 नवम्बर से 01 दिसम्बर तक इंदौर से रवाना होने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    • 22 से 30 नवम्बर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    • 25 एवं 28 नवम्बर को लखनऊ से रवाना होने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    • 26 एवं 29 नवम्बर को रायपुर से रवाना होने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    • 26 एवं 29 नवम्बर को दुर्ग से रवाना होने वाली 22867 दुर्ग-नज़मुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
    • 27 एवं 30 नवम्बर को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    • 24 एवं 26 नवम्बर को दुर्ग से रवाना होने वाली 18203 दुर्ग-कानपूर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
    • 25 एवं 27 नवम्बर को कानपूर से रवाना होने वाली 18204 कानपूर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    • 24 नवम्बर को दुर्ग से रवाना होने वाली 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
    • 25 नवम्बर को अजमेर से रवाना होने वाली 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

    इन ट्रेनों के रूट किए परिवर्तित

    • 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 23 से 29 नवम्बर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट होते हुए जाएगी।
    • 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 23 से 29 नवम्बर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी होते हुए जाएगी।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 November 2024
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
 23 November 2024
मध्यप्रदेश की पहली हाईटेक गोशाला का भूमि पूजन शनिवार को CM डॉ. मोहन यादव ने किया। दोपहर 12.30 बजे सीएम डॉ. यादव ने गोशाला का भूमि पूजन किया। भोपाल के…
 23 November 2024
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
 23 November 2024
भोपाल। राजधानी के संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) इलाके में सुबह की सैर पर निकली महिला की ट्रेन से टकराने के कारण मौत हो गई। घटना के समय महिला के कान में…
 23 November 2024
 भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
 23 November 2024
 भोपाल। मध्यप्रदेश में नवंबर माह में ही ठंड तीखे तेवर दिखाने लगी है। उत्तर की ओर से आ रही सर्द हवाओं के असर से तापमान में लगातार गिरावट हो रही है।…
 23 November 2024
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
 23 November 2024
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…
 22 November 2024
प्रदेश में विद्युत वितरण प्रणाली में सुधार तथा उपभोक्ताओं को सर्व सुविधायुक्त सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गुरुवार और शुक्रवार की मध्य…
Advt.